Anti Modi Posters पर Sanjay Singh का क्या बयान आया | Modi Hatao Desh Bachao | AAP | वनइंडिया हिंदी

2023-03-22 104

PM Modi Controversial Poster : (Posters Against PM Modi) देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कुछ शरारती तत्वों ने कुछ ऐसा कर डाला है, जिससे पुलिस (Delhi Police) के माथे पर भी बल पड़ गए। देखते ही देखते कुछ ही घंटों के भीतर 100 FIR दर्ज (100 FIR For Modi Poster) करा दिए गए, तो ताबड़तोड़ ढंग से 6 लोगों को अरेस्ट भी कर लिया गया। मामला पोस्टर वार का है। कुछ अनजान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के विरोध में दिल्ली शहर में जगह-जगह पोस्टर चिपका दिए हैं। जिन पर लिखा है मोदी हटाओ देश बचाओ (Modi Hatao Desh Bachao)। इसे किसी की जानबूझ की गई शरारत बताया जा रहा है। ऐसा करने वाले प्रिंटिंग प्रेस की पहचान छुपाने के लिए, किसी पोस्टर पर उसका नाम तक अंकित नहीं है। लिहाज़ा इसे सोची-समझी और शातिराना ढंग से अंजाम दी गई गतिविधि कहा जा रहा है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है, दिल्ली में ऐसे 50 हज़ार पोस्टर लगाने की योजना थी। ऐसी हरकत पर दिल्ली पुलिस के तेज़ एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की ओर से एक ट्वीट किया गया है। (Sanjay Singh On Modi Posters)

#PMmodi #AntiModiPosters #ModiHataoDeshBachao #NarendraModi #PMNarendraModi #PMmodiControversialPoster #ModiPosterDelhi #PostersAgainstPMmodi #PMmodiObjectionablePosters #ObjectionablePostersAgainstPMmodi #SanjaySinghStatement #SanjaySinghOnModiPosters #ArvindKejriwal #AamAadmiParty #DelhiPolice #100FIRforModiPoster #oneindiahindi

PM Modi, Narendra Modi, PM Modi controversial Poster, Anti Modi Posters, Modi Poster Delhi, Modi Hatao Desh Bachao, Posters Against PM Modi, PM Modi Objectionable Posters, Objectionable Posters Against PM Modi, Sanjay Singh On Modi Posters, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Delhi Police, 100 FIR for Modi Poster, पीएम मोदी पोस्टर, पीएम मोदी विवादित पोस्टर, दिल्ली पुलिस, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़